Coronavirus India:देश में संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार,अब तक 8884 की मौत | वनइंडिया हिंदी

2020-06-13 378

The number of corona infections in the country is constantly increasing. Once the figure of corona patients in the country has registered a tremendous jump ... According to the latest data released by the Health Ministry on Saturday, 11,458 new cases have been reported in the last 24 hours while 386 people have died. This is the first time that the number of corona patients in the country has crossed 11,000 in a day. Talk about the total infected people, then tell you that on Saturday, this number has increased to 3,08,993.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक बार देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है...शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11,458 नए मामले सामने आए हैं जबकि 386 लोगों की मौत हुई है. ये पहला मौका है जब देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक दिन में 11 हजार के पार गई है।वहीं बात करें कुल संक्रमितों की तो आपको बता दें कि शनिवार को ये संख्या बढ़कर 3,08,993 हो गई है.

#Coronavirus #Covid19

Videos similaires